अमरावतीमुख्य समाचार

ग्राहकों की सेवा में शुमार हुआ राज रेस्टॉरेंट

शुध्द शाकाहारी भोजन व नाश्ते की व्यवस्था

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – शहर के राजापेठ चौक स्थित राज कैटरर्स द्वारा राज रेस्टॉरेंट का शुभारंभ बुधवार को किया गया. ग्राहकों की सेवा में आज से राज रेस्टॉरेंट उपलब्ध होगा. राज रेस्टॉरेंट यह दो मंजिला इमारत में स्थापित किया गया है. यहां पर शुध्द शाकाहारी रेस्टॉरेंट शुरू किया गया है. शुध्द शाकाहारी रेस्टॉरेंट व कॉर्पोरेट हॉल का उद्घाटन रिम्स् अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम राठी, डॉ. श्याम तिवानी, डॉ. चंद्रकांत राठी के हाथों रिबन काटकर किया गया. इस अवसर पर नितीन चांडक, रविंद्र बजाज, कुशल चांडक, प्रकल्प चांडक, ब्रिजबाला चांडक, रूचिता चांडक, सेजल बजाज, प्रांजल बजाज, रमेश चांडक, राजेश चांडक, राधेश्याम चांडक, आशा टवानी, करन चांडक, प्रमिला चांडक, ठाकुरदास मालाणी, गौरव बियानी, जगदीश चांडक, आदित्य सरोदे, गोविंद कलंत्री, सौरभ तिवारी, शुभम लाहोटी, अजिंक्य राठी, सिध्देश गुल्हाने, रौनक भूत आदि उपस्थित थे. यहां बता दें कि, राज रेस्टॉरेंट में भव्य पार्टी हॉल बनाया गया है. इस हॉल में एसी, आठ बाय दस की भव्य स्क्रीन, साउंड सिस्टीम का भी प्रावधान किया गया है. यहां पर बर्थ डे पार्टी, कॉर्पोरेट पार्टी और छोटे प्रमाण में इवेंट मनाया जा सके ऐसी व्यवस्था भी की गई है. यहां पर साउथ इंडियन, पंजाबी, चाईनीज नाश्ते सहित फैमिली के लिए शुध्द शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां पर आईस्क्रीम, ज्यूस और हल्दीशेक भी उपलब्ध रहेगा. क्राईन डाईनिंग हॉल की व्यवस्था भी इस होटल में उपलब्ध करायी गयी है. यह रेस्टॉरेंट सुबह 8.30 से रात 10 बजे तक शुरू रहेगा. इस दौरान नाश्ता और शुध्द शाकाहारी भोजन ग्राहकों को उपलब्ध कराया जायेगा. इतना ही नहीं तो यहां पर आम नागरिकों के लिए साउथ इंडियन ब्रेक फास्ट, थाली के साथ ही पार्सल की व्यवस्था भी रखी गयी है. इस राज रेस्टॉरेंट का नविनीकरण आर्किटेक्ट गौरव बियानी के मार्गदर्शन में किया गया है.

Back to top button