मुंबई दि.2– मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले पर जाकर मुलाकात की तथा राज्य में टोल नाकों की समस्या और प्रतिष्ठानों पर मराठी में नामफलक लगाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिए गए निर्णय के अमल को लेकर चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राज्य में सभी व्यवसायिक प्रतष्ठानों और मराठी में नाम फलक लगाने का आदेश दिए जाने के बावजूद भी अब तक कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बोर्ड नहीं बदलते है. जिसके चलते जहां एक ओर मुंबई मनपा प्रशासन ने कार्रवाई करने की नोटीस जारी की है. वहीं मनसे ने इसे लेकर आक्रामक रुप अपनाया है. जिसके तहत मुंबई, नवी मुंबई व पुणे सहित राज्य में कई स्थानों पर मनसे के कार्यकर्ताओं ने दुकानों की तोडफोड की थी. कुछ दिन पहले टोल नाकों को लेकर भी मनसे ने आक्रामक रुख अपना था. पश्चात सीएम शिंदे ने राज ठाकरे को कई आश्वासन दिए थे. वहीं अब सीएम शिंदे व राज ठाकरे की एक बार फिर भेंट हुई है और इस भेंट में हुई चर्चा का क्या नतीजा निकलता है इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.