अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ पुलिस ने पकडी लाइव चोरी

बंद घर में घुसे 2 चोर रंगे हाथ धरे गए

* दोनों की निशानदेही पर तीसरा चोर भी पकडा गया
* दर्जनों मामलों में वांछित थी शातिर चोरों की टोली
* पौने 4 लाख रुपयों का माल भी हुआ बरामद
* सीपी रेड्डी ने पत्रवार्ता पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.24 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ दिनों से चोरी व सेंधमारी की घटनाएं बडे पैमाने पर घटित हो रही थी. जिसके चलते पुलिस की पेट्रोलिंग बढा दी गई थी. इसी पेट्रोलिंग के दौरान राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जयदत्ता कालोनी व एकवीरा नगर में गश्त लगाते समय पुलिस के पथक ने समय सूचकता दिखाते हुए बंद घर में चोरी के इरादे से घुसे 2 चोरों को चोरी करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. साथ ही दोनों की निशानदेही पर उनका तीसरा साथी भी पकडा गया. जिसके बाद जांच व पूछताछ में पता चला कि, शातिर चोरों की तिकडी द्वारा शहर में अब तक दर्जनों चोरियों को अंजाम दिया जा चुका है. इसके अलावा चोरों की इस टोली से करीब पौने 4 लाख रुपए का माल बरामद किया जा चुका है. जिसमें सवा किलो चांदी भी शामिल है. इस आशय की जानकारी शहर पुुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, जयदत्त कालोनी व एकवीरा नगर में पेट्रोलिंग करते समय पुलिस के पथक ने ध्यान दिया कि, एक घर पर लगा ताला टूटा हुआ है तथा उसका दरवाजा खुला हुआ है. ऐसे में पुलिस पथक को संदेह हुआ, तो पुलिस कर्मियों ने उस घर में प्रवेश किया. जहां पर पूरा सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था. जिसे देखकर सहज अनुमान लगाया गया कि, घर के भीतर अभी-अभी किसी ने चोरी की है. ऐसे में पुलिस ने चोरों की तलाश करनी शुरु की, तो घर की छत पर दो लोग छिपे पाए गए. जिन्होंने अपना नाम शंकर सुभाष बनसोड (42, भीम नगर) तथा परमेश्वर अशोक सुखदेवे (19) बताया. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पंकज राजू गोंडाणे (27, चवरे नगर) को भी गिरफ्तार किया. पश्चात इन तीनों से की गई पूछताछ के जरिए राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई तीन चोरियों के साथ ही बडनेरा व नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी के एक-एक मामले में चुराया गया चोरी का माल बरामद किया गया. इसके साथ ही यह भी पता चला कि, शंकर बनसोडे इससे पहले चोरी की करीब 3 वारदातों को अंजाम दे चुका है. वहीं राजू गोंडाणे भी चोरी के 35 मामलों में शामिल था. जो विगत 10 अक्तूबर को ही नागपुर जेल से छूटकर अमरावती पहुंचा है. इसके अलावा 19 वर्षीय परमेश्वर सुखदेवे अभी इस क्षेत्र में नया-नया सक्रिय हुआ है. हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत के सामने पेश किया. जहां से स्वास्थ्य कारणों के चलते शंकर बनसोड को अदालत ने न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया. वहीं अन्य दो आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर के नेतृत्व में पीएसआई गजानन काठेवाडे एवं पुलिस कर्मी गंगाधर जाधव, छोटेलाल जाधव, सागर सरदार, नीलेश गुल्हाणे, दिनेश भीसे, प्रशांत गिरडे, नरेश मोहरिल, शेख वकील, मनीष करपे, गणराज राउत, पंकज खटे, पांडुरंग बुधवंत तथा बिट मार्शल विवेक व नीलेश द्वारा की गई. पकडे गए चोरों से चोरी के कई ओर मामले को लेकर सघन पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button