अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – ओएलएक्स पर वाहन देखने के बाद वह वाहन खरीदने आने पर चक्कर लगाने के बहाने वाहन लेकर रफूचक्कर होने वाले चोर को राजापेठ पुलिस ने आज यास्मीन नगर से हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम नौशाद अहमद शेख इसा बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ओएलएक्स पर वाहन की खरीदी और बिक्री की जाती है. लेकिन इसमें भी लोगों को धोखाधडी का शिकार होना पडा है. ऐसा ही एक मामला शहर में हाल के दिनों में सामने आया था. राजापेठ पुलिस थाने में ओएलएक्स पर पसंद आयी गाडी देखने पहुंंचे व्यक्ति के घर से अज्ञात व्दारा चक्कर लगाने के बहाने से दुपहिया चुराकर ले जाने की शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ओएलएक्स पर पसंद आने पर चक्कर मारने के बहाने दुपहिया उडाकर ले जाने वाले चोर को ढुंढ रहे थे. इस समय राजापेठ पुलिस को खबर मिली कि यास्मिन नगर में एक व्यक्ति के पास दो गाडियां है. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने यास्मीन नगर जाकर नोैशाद अहेमद शेख इसा को उसके घर में रखे दो वाहनों के बारे में पूछताछ की. पहले तो नौशाद अहेमद शेख इसा ने पुलिस को टालमटोल जवाब दिये, लेकिन इसके बाद पुलिस ने अपने तेवर दिखाएं तो नौशाद ने दुपहिया चोरी की बात कबुल की. इसके बाद पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक एक्टीवा सहित 1 लाख 80 हजार रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस थाने के पीआई मनीष ठाकरे के नेतृत्व में एनपीसी देवकर, अतुल सांबे, दानीश शेख, राहुल ढेंगेकर, अमोल खंडेझोड ने की.