अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ शहीद भगतसिंग मंडल ने दी बाप्पा को विदाई

भव्य विसर्जन रैली में दिंडी, डीजे, ढोल ताशे समेत झांकियों का समावेश

अमरावती/दि.2- राजापेठ के तखतमल होमियोपेथी कॉलेज के बाजू में स्थित शहीद भगतसिंग मंडल व्दारा दस दिनों तक गणेशोत्सव उत्साह के साथ मनाने के बाद भव्य रैली निकालकर बाप्पा को विदाई दी गई. इस विसर्जन रैली में महाकाल दिंडी, बैंजो, डीजे, ढोल ताशा पथक समेत अनेक झांकियों का समावेश था.
राजापेठ शहीद भगतसिंग मंडल ने इस वर्ष महाकाल की आकर्षक झांकी तैयार की थी. इसे देखने के लिए हर दिन बडी संख्या में नागरिक आ रहे थे. दस दिन तक सुबह-शाम विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना करने के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इस मंडल को विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत अनेक मान्यवरों ने सदिच्छा भेंट देकर मंडल व्दारा प्रस्तुत की गई झांकी की प्रशंसा की थी. शहीद भगतसिंग मंडल ने बाप्पा को विदाई देने भव्य विसर्जन रैली निकाली, राजापेठ से छत्री तलाब मार्ग पर करीबन 15 पथक शामिल हुए थे. इसमें विशेष रुप से महाकाल की झांकी, महाकाल की दिंडी, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी, बैंजो, डीजे, ढोल ताशा पथक आकर्षण का केंद्र थे. कंवरनगर चौक में युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, दिनेश सेठिया, विनोद गुहे के हाथों महाकाल व बाप्पा की महाआरती की गई. यह भव्य दिव्य शोभायात्रा मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई थी. इस विसर्जन रैली में शहीद भगतसिंग मंडल के डॉ. पुरुषोत्तम बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विनोद गुहे, राहुल निकोडे, शेखर चव्हाण, शेरु चव्हाण, मनोज अग्रवाल, नितांशु विटोरिया, कुशल बोबडे, मिलिंद शिरभाते, आशीष बुरखंडे, डॉ. रुपेश बुरखंडे, मंगेश तटके, डॉ. चैतन्य बुरखंडे, विष्णु लांजेवार, अरुण तटके, विलास बुरखंडे, धजनंजय बुरखंडे, प्रमोद सोनोने, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शरद अग्रवाल, शेखर चव्हाण, शुभम चव्हाण, सुधीर अग्रवाल, हर्षद अग्रवाल, प्रथमेश अग्रवाल, राजू भगत, अक्षय मामुरखाने, रितिक मामुरखाने, मोहन शेलोकार, रोहित निकोरे, कैलाश इटोरिया, ओमप्रकाश गहलोत, मोंटू इंदूलिया, समीर अग्रवाल, साई अग्रवाल समेत मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व परिसर के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए थे

Related Articles

Back to top button