* शिवराज्याभिषेक भी
मुंबई/दि.16– प्रसिद्ध लालबाग के राजा का प्रथम दर्शन गुरुवार को हुआ. इसका समारोह अध्यक्ष बालासाहब कांबली की उपस्थिति में हुआ. इस बार यहां रायगढ़ किले की प्रतिकृति बनाई गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की सुंदर झांकी तैयार की गई है गुरुवार से ही लोग लालबाग के दर्शन हेतु उमड़ पड़े हैं. फूलों की सुंदर सजावट की गई है. महाराज की राजमुद्रा भी प्रदर्शित की गई है.
लालबाग के राजा के शिल्पकार संतोष कांबली ने बताया कि शिवराय के 32 मन सोने के सिंहासन की प्रतिकृति बनाई गई है. उन्होंने कला निर्देशक नितिन देसाई का उल्लेख किया. देसाई की यह अंतिम कलाकृति रही. देसाई ने पिछले माह आत्महत्या कर ली.
अध्यक्ष बालासाहब कांबली ने कहा कि राजा के व्यासपीठ पर शिव राज्याभिषेक की झांकी बनाई गई है. उन्होंने भी कला निर्देशक देसाई को याद किया. कांबली ने कहा कि बहुत सुंदर झांकी है और गणपति की मनमोहक मूर्ति सभी को आकर्षित कर रही है.