अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की हुई आमसभा

नई कार्यकारिणी का किया गया गठन

  • उर्मिला कलंत्री अध्यक्ष, रेशू खंडेलवाल सचिव व राधिका अटल कोषाध्यक्ष नियुक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – श्री राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत कार्य करनेवाली राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की सर्वसाधारण सभा का आयोजन मंगलवार 28 सितंबर को रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में किया गया. राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मार्गदर्शन पं. देवदत्त शर्मा तथा महिला प्रभारी सुरेश साबू की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस आमसभा में महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए महिला मंडल के अध्यक्ष पद पर उर्मिला कलंत्री, सचिव पद पर रेशू खंडेलवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर राधिका अटल की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई. पश्चात नवनियुक्त अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री को निवर्तमान अध्यक्षा उमा व्यास ने अपना पदभार सौंपते हुए आमसभा में उपस्थित सभी महिलाओं से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी भविष्य में बेहतरीन सहयोग प्रदान करने हेतु कहा. साथ ही श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा किये जानेवाले कामों की प्रशंसा करने के साथ ही समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन के साथ जुडने का आवाहन किया.
इस अवसर पर अभिनंदन बैंक की उपाध्यक्ष अनिता चोरडिया, रामदेवबाबा महिला मंडल की अध्यक्षा रजनी राठी, डॉ. जयश्री पनपालिया, भारती लढ्ढा, मनीषा अग्रवाल, राणी बंग, आशा मालानी, अर्चना झंवर, निधी लढ्ढा, जागृति मूंधडा, रैना मंत्री, लक्ष्मी कलंत्री, वैशाली जाजू, नीता काबरा, संगीता टवानी, किरण मूंधडा, पूजा जोशी, काजल जूनी, गीता लाहोटी, राधिका बागडी, शीतल शर्मा, वीणा लढ्ढा, श्रृति पुरोहित, अंजली छांगाणी, प्रीति पुरोहित, शारदा सुरेका, पूनम जूनी, सुरेखा जूनी, राखी अग्रवाल, सीमा लोहिया, मंगला आचलिया, वनिता डागा, किरण लढ्ढा, उज्वला केडिया, गायत्री बगडीया, सुनीता अग्रवाल, सीमा सोमाणी, मनोरमा बीयाणी, रूपा भंसाली, ललीता काथरेला, शारदा टवाणी, राधिका मूंधडा, ललीता लखोटिया, साधना राठी, पूजा तापडिया, अनिता अग्रवाल, सुमन भूतडा, ममता कर्नावट, मीना पांडे, प्रतिभा सकलेचा, मनीषा मित्तल, संगीता राठी, अलका जोशी, अरूणा बेद, चंद्रलेखा समदरिया, वैशाली जाजू, सारिका पसारी, चंचल राठी, सारिका मंत्री, श्यामा लाहोटी, नीता मूंधडा, संगीता मालाणी व शिला उपाध्याय सहित राजस्थानी समाज की अनेकों महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button