अमरावतीमुख्य समाचार

राजेश पाटिल की दावेदारी को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

मंडी चुनाव में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से है उम्मीदवारी

* अडत व्यापारी मतदाता कर रहे राजेश पाटिल का समर्थन
अमरावती /दि.26- आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से राजेश पाटिल ने उम्मीदवारी पेश की है और उनकी उम्मीदवारी का अमरावती फसल मंडी के अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्बारा जमकर समर्थन किया जा रहा है. साथ ही उनके द्बारा शुरु किए गए प्रचार अभियान को अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
बता दें कि, विगत 40-45 वर्षों से अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति में अडत व्यवसाय कर रहे राजेश पाटिल को दूर दृष्टि रखने वाला व्यक्ति माना जाता है और उन्हें उनके व्यक्तित्व के अनुरुप दुरदर्शन यानि टीवी का चुनावी चिन्ह प्राप्त हुआ है. विगत 20 अप्रैल को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के उपरान्त खुद को टीवी चुनाव चिन्ह मिलते ही राजेश पाटिल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ प्रत्यक्ष मेल-मुलाकात करते हुए अपना धुआधार चुनाव प्रचार अभियान शुरु कर दिया है. जिसे मतदाताओं की ओर से भी बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. यह बात राजेश पाटिल द्बारा निकाली गई चुनावी रैली के समय भी परिलक्षित हुई. जब उन्हें प्रत्येक अडत व व्यापारी मतदाता सदस्य से अपनी दावेदारी को लेकर समर्थन मिला. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से संचालक पद हेतु नामांकन प्रस्तूत करने के साथ ही राजेश पाटिल ने अपना चुनाव-प्रचार करना शुरु कर दिया था और अपने दावेदारी को लेकर मतदाताओं के समक्ष अपनी भूमिका रखनी शुरु कर दी थी. चूंकि राजेश पाटिल द्बारा अडत को व्यापारी वर्ग के साथ ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति तथा किसानों के हितों को लेकर यह चुनाव लडा जा रहा है, ऐसे में उनकी दावेदारी का सभी अडत व व्यापारी मतदाताओं द्बारा जमकर समर्थन किया जा रहा है. यह बात गत रोज राजेश पाटिल के समर्थन में निकाली गई चुनाव-प्रचार रैली में भी साफ तौर पर दिखाई दी और इस समय राजेश पाटिल द्बारा मतदाताओं से अपने टीवी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर किए गए आवाहन को मतदाताओं से शानदार समर्थन मिला.

Related Articles

Back to top button