अमरावतीमुख्य समाचार

नामांकन रद्द करने के फैसले को राजकुमार पटेल ने दी चुनौती

 जिला उपनिबंधक के समक्ष अपील दाखल

  • 14 को प्रवीण काशिकर रखेंगे अपना पक्ष

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन पर्चा खारिज हो जाने से इस निर्णय के खिलाफ उम्मीदवार तथा मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने जिला उपनिबंधक के पास अपने वकील व्दारा आज अपील दाखिल की है. आज सुबह विधायक राजकुमार पटेल के वकील एड.किशोर शेलके के सहयोगी एड.अमित जामठीकर व्दारा यह अपील दाखिल की गई. जिसपर जिला उपनिबंधक दाभेराव ने प्रवीण काशिकर को 14 सितंबर तक अपना पक्ष रखने की संधी दी है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नामांकन पत्र की छाननी प्रक्रिया के दौरान पूर्व महापौर प्रवीण काशिकर ने विधायक राजकुमार पटेल के नामांकन अर्जी पर आपत्ति नोंद की थी. उसके बाद कल बुधवार को उनका नामांकन रद्द किया गया. विधायक राजकुमार पटेल ने जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में अनुसूचित जनजाति आरक्षित प्रवर्ग से संचालक पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. धारणी तहसील के साद्राबाडी स्थित आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी सोसायटी के वे संचालक है. सोसायटी पर कर्ज रहने की आपत्ति नोंद की गई थी. इस कारण विधायक राजकुमार पटेल का नामांकन कल अवैध ठहराया गया था. उनके इस निर्णय के खिलाफ आज एड.किशोर शेलके के सहयोगी एड.अमित जामठीकर ने कलम 152 ए के तहत आज अपील दाखिल की है. जिसपर जिला उपनिबंधक ने 14 सितंबर को आपत्ति नोंद करता प्रवीण काशिकर को अपने समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने की संधी दी है.

Related Articles

Back to top button