अमरावतीमुख्य समाचार

राजकुमार पटेल, देशमुख व पलसकर का नामांकन रद्द

105 उम्मीदवारों की सूची घोषित

  • आज से नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया शुरु

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के आगामी माह होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है. कल मंगलवार को यह चुनाव लढने के लिए उम्मीदवारी दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पर्चों की छाननी की गई. इसी दौरान मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के साथ ही महिला आरक्षित क्षेत्र से चुनाव लडने वाली जयश्री देशमुख की उम्मीदवारी पर आपत्ति दर्ज की गई थी. साथ ही अंजनगांव सुर्जी सेवा सहकारी सोसायटी से चुनाव लडने वाले हरिभाउ पलसकर की सोसायटी पर बकाया कर्ज रहने के कारण उनकी उम्मीदवारी भी रद्द की गई. इस तरह 3 उम्मीदवारों के नामांकन पर्चे रद्द ठहराने के बाद आज 105 उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई.
उल्लेखनीय है कि विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी तहसील स्थित साद्राबाडी सेवा सहकारी सोसायटी से नामांकन भरा था, लेकिन साद्राबाडी सेवा सहकारी सोसायटी पर जिला बैंक का कर्ज बकाया है और बैंक पर प्रशासक नियुक्त रहने के कारण उनके नामांकन अर्जी पर प्रवीण काशिकर ने आपत्ति जताई थी. उनका नामांकन सुनवाई के दौरान रद्द किया गया. इसी तरह चुनाव लडने वाला उम्मीदवार नियम के अनुसार बैंक का कर्जदार रहना जरुरी है और महिला आरक्षित क्षेत्र से चुनाव लडने वाली जयश्री देशमुख बैंक की कर्जदार न रहने की बात जांच में सामने आयी. इस कारण उनका नामांकन पर्चा भी रद्द ठहराया गया तथा अंजनगांव सुर्जी सेवा सहकारी सोसायटी से उम्मीदवारी दाखिल करने वाले हरिभाऊ पलसकर की सोसायटी पर भी कर्ज बकाया है. जिससे छाननी के दौरान हरिभाऊ पलसकर का नामांकन पर्चा आज रद्द किया गया. उल्लेखनीय है कि नए नियम के अनुसार जिस सेवा सहकारी सोसायटी की कर्ज वसूली 100 प्रतिशत नहीं है, ऐसी सेवा सहकारी सोसायटी से उम्मीदवार का चयन गांव में आमसभा लेकर किया जाना चाहिए. किंतु विधायक राजकुमार पटेल व हरिभाऊ पलसकर की उम्मीदवारी आमसभा के माध्यम से नहीं हुई. जिससे उनकी उम्मीदवारी चुनाव निर्णय अधिकारी ने रद्द ठहराई.

 

Related Articles

Back to top button