देश दुनियामुख्य समाचार

रजनी पाटिल का निलंबन कायम

दिल्ली/दि.26 – राज्यसभा में कांग्रेस की प्रतोद रजनी पटिल के निलंबन पर विशेषाधिकार समिति की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका. अब अगली बैठक 16 मई को होगी. तब तक पाटिल का निलंबन कायम रहने की खबर है. पाटिल ने विगत 10 फरवरी को राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं का हंगामे का वीडियो निकालकर उसे प्रसारित किया था. जिससे सदन का अपमान बताकर उन्हें निलंबित किया गया. विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट न मिलने से पूरे बजट सत्र में रजनी पाटिल का निलंबन कायम रहा. नियम और अनुशासन का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस के 9 तथा आम आदमी पार्टी के 3 सदस्यों को भी समिति ने नोटिस भेजी है. उसका विषय भी चर्चा हेतु लाया गया था. उस पर भी चर्चा नहीं हो सकी.

Back to top button