देश दुनियामुख्य समाचार

राज्यसभा चुनाव, 6 सीटें होंगी निर्विरोध

भाजपा ने की 3 प्रत्याशियों की घोषणा

नई दिल्ली दि.14-राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी की ओर सभी निगाहें लगी थी. इस चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. महाराष्ट्र की 6 सीटों क लिए उम्मीदवार घोषित किए जा रहे है. कांग्रेस ने चंद्रकांत हांडोरे की उम्मीदवारी राज्यसभा के लिए घोषित करने के बाद अब महायुति ने भी चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. तथा अजित पवार की ओर से भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी. लेकिन भाजपा ने तीन ही सीटों पर चुनाव लडने का निर्णय लेने से अब महाराष्ट्र के राज्यसभा के 6 सीटों पर यह चुनाव निर्विरोध होने की बात स्पष्ट हो गई है. भाजपा ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की. हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए अशोक चव्हाण को राज्यसभा पर मौका दिया गया है. तथा मेधा कुलकर्णी सहित डॉ.अजित गोपछडे को भी भाजपा की ओर से मौका मिला है. वहीं महायुति के चार उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हुई है. भाजपा ने 3 तथा शिवसेना शिंदे गुट ने भी अपने उम्मीदवार घोषित किए है. पूर्व सांसद व कांग्रेस से हाल ही में शिवसेना में प्रवेश करने वाले मिलींद देवरा को मौका दिया गया है.अजित पवार गुट के उम्मीदवारों की ओर सभी का ध्यान लगा है.भाजपा द्वारा 3, शिवसेना 1, राष्ट्रवादी 1 और कांग्रेस 1 ऐसे कुल 6 सीटों पर यह चुनाव निर्विरोध होने की बात स्पष्ट हो गई है.

Related Articles

Back to top button