अमरावतीमुख्य समाचार

शिंदे गुट से मिलिंद देवडा को राज्यसभा के टिकट

एक माह पहले ही कांग्रेस छोडकर शिंदे गुट में शामिल हुए थे देवडा

अमरावती /दि.14- राज्यसभा चुनाव के लिए सीएम शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना ने मिलिंद देवडा के नाम की घोषणा की है. मिलिंद देवडा ने विगत 14 जनवरी को ही कांग्रेस छोडकर शिवसेना में प्रवेश किया था. इस बात को आज एक महिना पूरा हो रहा है और आज ही सीएम शिंदे ने उन्हें राज्यसभा की दावेदारी के तौर पर वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दिया है. ज्ञात रहे कि, मिलिंद देवडा इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर दो बार लोकसभा हेतु चुने गये थे. जिसके बाद अगले दो चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पडा. वहीं इस बार मिलिंद देवडा ने दक्षिण मुंबई संसदीय सीट पर अपना दावा पेश किया था. जिसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी से भी मुलाकात की थी. परंतु महाविकास आघाडी के तहत यह सीट शिवसेना उबाठा के हिस्से में दिये जाने की बात उन्हें बतायी थी. ठाकरे गुट के अरविंद सावंत इस समय दक्षिण मुंबई सीट से सांसद है और ठाकरे द्वारा उन्हें ही उम्मीदवारी दिये जाने की संभावना है. जिसे देखते हुए मिलिंद देवडा ने शिंदे के नेतृत्ववादी शिवसेना में प्रवेश कर लिया.
ज्ञात रहे कि, दक्षिण मुंंबई में मुकेश अंबानी सहित कई बडे उद्योगपति रहते है. जिनके साथ मिलिंद देवडा के काफी बेहतरीन संबंध है. मिलिंद देवडा के पिता मुरली देवडा भी केंद्रीय मंत्री थी और तब से ही देवडा परिवार व उद्योगपतियों के बीच घनिष्ट संबंध बने हुए है. इसके साथ ही मिलिंद देवडा को दिल्ली की राजनीति का भी अनुभव है. वहीं शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना को भी दिल्ली में पार्टी की भूमिका स्पष्ट रुप से रखने वाले सुशिक्षित नेता की जरुरत थी. जो अब मिलिंद देवडा के तौर पर पूरी हो रही है. यही वजह है कि, सीएम शिंदे ने मिलिंद देवडा को राज्यसभा की उम्मीदवारी दी है. साथ ही शिंदे के पास रहने वाले विधायकों के संख्याबल को देखते हुए उनकी जीत को निश्चित माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button