महिला व बालकों की सुरक्षा के लिए रक्षादीप मोबाइल वैन
पालकमंत्री ने दिखाई वैन को हरीझंडी

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१२ – जिले की महिला व बालकों की सुरक्षा की दृष्टि से अब पुलिस विभाग की ओर से ‘रक्षादीप मोबाइल वैन’ यह उपक्रम शुरु किया गया है. आज 12 मार्च को महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया.
सामाजिक बदनामी के डर से अनेक महिलाएं अत्याचार सहन करती है, लेकिन इस बारे में बात नहीं करती. जिससे महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का मनोबल बढता है. बालकों के अत्याचार मामलों में भी यहीं होता है. ऐसे मामलों पर समय पर ही विरोध हुआ तो ऐसे विकृत प्रकार रोकने मदत होगी, इस तरह के विचार पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने इस समय व्यक्त किये है तथा इस उपक्रम के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास निर्माण होकर खंबीरता से वह इसका विरोध करेगी और जब ऐसा प्रसंग आ गया उस समय पुलिस विभाग की वह निसंकोच मदत लेगी यह विश्वास उनमें निर्माण हुआ तो अत्याचार की घटनाओं को प्रतिबंध लगेगा, इस तरह के विचार उन्होेंने इस समय व्यक्त किये.