अष्टमी पर देवी दर्शन हेतु रेला

अमरावती/दि.17- चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और मंगलवार होने से आज विदर्भ की कुलस्वामिनी कहलाती अंबामाता और एकवीरा देवी के मंदिरों में सबेरे से ही भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किए. महिलाओं ने माता रानी की ओटी (गोद) भी श्रध्दापूर्वक भरी.

 

Back to top button