अमरावतीमुख्य समाचार

सोनारोें के साथ हुई ठगी से ‘राम‘ का संबंध नहीं

जानकारी देनेवाले से हुई बताने और समझने में चूक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – गत रोज दैनिक अमरावती मंडल में दो गलाई कारागीरों द्वारा शहर के कुछ सोनारों का सोना और नकद रकम लेकर फरार हो जाने के संदर्भ में खबर प्रकाशित हुई थी. यह खबर अपने आप में पूरी तरह से सही और पुख्ता है कि, शहर के कुछ सराफा व्यवसायियों के साथ करीब १ करोड रूपयों की ठगबाजी हुई है. लेकिन हमें जानकारी देनेवाले सूत्र ने हमें बताया था कि, इस मामले में करवा मार्केट परिसर के कारागीर सुरेश सहित कालाराम मंदिर परिसर के बाहर दुकान रहनेवाले राम नामक कारागीर का समावेश है.
लेकिन बाद में की गई पडताल में पता चला कि, कालाराम मंदिर परिसर के बाहर सोना गलाई का काम करनेवाले राम नामक कारागीर का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वह इस समय अपनी दूकान में मौजूद रहने के साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ शहर के सराफा व्यवसायियों का काम कर रहा है. इस मामले में इस राम की बजाय किसी अन्य व्यक्ति का समावेश है. जिसका नाम फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हमारे द्वारा प्रकाशित खबर में नाम का उल्लेख रहने की वजह से निश्चित तौर पर उस राम नामक व्यक्ति एवं उनके परिजनों को मानसिक व भावनात्मक तकलीफों का सामना करना पडा होगा, जिसका हमें खेद है. हालांकि कल तक इस मामले में कोई भी शिकायत अधिकृत तौर पर पुलिस में दर्ज नहीं करायी गयी थी. अत: हमने मामले को लेकर कोई पुलिस शिकायत नहीं रहने के चलते स्पष्ट तौर पर किसी का नाम नहीं छापा था.
लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद ‘राम‘ नामक व्यक्ति खुद होकर दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय में आया और उसने इस मामले के साथ अपना कोई वास्ता नहीं रहने और वह इस समय अमरावती में ही रहने की बात बतायी. जिसके चलते पत्रकारिता के आयामों व अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए हम इस खबर को लेकर स्थिति स्पष्ट कर रहे है. इसके साथ ही हमें यह भी पता चला है कि, इसी तरह की धोखाधडी कर कालाराम मंदिर परिसर का ही एक अन्य व्यक्ति लॉकडाउन काल से पहले फरार हुआ था. हम उस मामले की भी तफ्तीश कर रहे है और उस मामले को लेकर भी जल्द ही खबर प्रकाशित की जायेगी. इस बीच कल दैनिक अमरावती मंडल में सोनारोें के साथ हुई झांसेबाजी की खबर प्रकाशित होते ही शहर पुलिस का खुफिया विभाग बडी सरगर्मी के साथ काम पर लग गया है और मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए सोनारों का सोना और नकद रकम लेकर फरार हुए ठगबाजों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही शहर के कई अन्य सराफा व्यवसायियों ने इस खबर के बाद दैनिक अमरावती मंडल के साथ फोन पर संपर्क करते हुए अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, वे इस तरह की ठगबाजी का शिकार हो चुके है और ऐसे मामलों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए, ताकि आरोपी पकडे जाये और उन्हें उनका सोना व नकद रकम वापिस मिले.

Related Articles

Back to top button