अमरावतीमुख्य समाचार

‘ राम जन्मला ग सखे राम जन्मला ’

कालाराम मंदिर में भव्य जन्मोत्सव

* सभी के भाल दमके रामनामी चंदन और बुक्का से
* श्रीमती आसरकर ने गायी गाथा और बधाई गीत
अमरावती/दि.30-सराफा स्थित कालाराम मंदिर में रामनवमी अर्थात राम जन्मोत्सव की पारंपरिक उमंग रही. दोपहर ठीक 12 बजे जन्मोत्सव किया गया तो पूरा परिसर जयश्री राम के घोष से गूंज उठा. भक्तों का उत्साह चरम पर नजर आया. उपासनी परिवार लगभग 450 वर्षो से देश के दूसरे एकमात्र कालाराम की सीताजी और लक्ष्मणजी सहित सेवा, पूजा अर्चना करता आया है. परिसर के सभी भक्त जन्मोत्सव में उत्साह से सहभागी हुए. श्रीमती आसरकर और उनकी सहयोगी गायिकाओं ने राम जन्मगाथा प्रस्तुत की और बधाई गीत भी गाए. जिससे उपस्थित प्रत्येक भाविक भक्तिरस में डूब गया था.
पटाखे फोडे गये. भाविकों को पंजीरी और साबूदाना खिचडी का प्रसाद वितरण किया गया. सर्वश्री भाउ उपासनी, आनंद मालपानी, श्रीकिसन गोयनका, सुनील गोयनका, राधेश्याम सोमानी, सीए दामोदर खंडेलवाल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, पवन गोयनका, श्याम उपासनी, राजीव उपासनी, गुणवंत तर्‍हेकर, दिलीप तर्‍हेकर, अमन गोयनका, आकाश पांडे, संजय गव्हाणे, प्रफुल्ल पाठक, गणेश मरोडकर, राजू मरोडकर, हरि पुरवार, विनोद वैद्य, विश्वनाथ अग्रवाल, अर्पित गोयनका, पूजा गोयनका अर्पिता गोयनका जैन, राधिका गोयनका, राजश्री गोयनका, पुष्पलता गोयनका, ममता गोयनका, सीमा खंडेलवाल, राधा बाहेती,शीतल सोमानी, कल्याणी उपासनी, वैदेही उपासनी, वेदांत उपासनी, आदित्य उपासनी, आराध्य उपासनी, रौनक जाजू, गोपाल जाजू, दर्शन कलंत्री, रमेश जाजू, संदीप जाजू, प्रमोद भोरे, सुमित विंचुरकर,अमन गोयनका, अनुज गोयनका, प्रथम खंडेलवाल,नुपूर पांडे, स्तुति खंडेलवाल, पराग सोमानी, घनश्याम सोनी, तारा सोनी, मदन सोनी, ओम सोनी, बद्री सोनी आदि अनेक भक्तों की उपस्थिति रही. सभी के चेहरे रामनामी चंदन और बुक्का से दमक रहे थे.

 

Related Articles

Back to top button