अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी परिसर में मनाई रामनवमी

मनसे सैनिकों ने किया खिचड़ी का वितरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – कोरोना के हालात को देखते हुए रामनवमी निमित्त मनसे के शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा के मार्गदर्शन में अंबादेवी परिसर स्थित राम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के हाथों महाआरती की गई. पश्चात प्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, गौरव बांते, नितेश शर्मा, सुरेश चव्हाण, सचिन बावनेर, योगेश मानेकर, निखिल बिजवे, गौरव बेलुरकर,रोशन शिंदे,पवन लेंडे,हर्षल ठाकरे,महिला आघाड़ी जिलाध्यक्ष रीना जुनघरे,शहराध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, दीपिका हिवलेकर, सुरज बर्डे, राजेश धोटे,बबलू आठवले आदि सहित मनसे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button