रामभाऊ बली व अन्नासाहेब भोयर का निधन
कोरोना से मराठा सेवा संघ के दो शिलेदार खो गए
नागपुर/प्रतिनिधि दि.17 – मराठा सेवा संघ की स्थापना से ही अपने खून का पानी कर संस्था के प्रचार प्रसार हेतू और सामाजिक कार्य में अग्रेसर रहने वाले दो हिरे कोरोना की लहर में खो गए है. मराठा सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष रामभाऊ बली व संघ की स्थापना से कार्यरत रहने वाले यवतमाल के पूर्व अध्यक्ष अन्नासाहेब भोयर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. मराठा सेवा संघ के दो शिलेदार इस तरह अचानक चले जाने से मराठा समाज में शोकलहर व्याप्त है.
मराठा सेवा संघ के साथ ही परिवारीक समाजिक स्तर प र विविध जिम्मेदारियां निभाते हुए इन वरिष्ठों ने समृध्द वारसा नई पीढि को प्रेरणा मिलनी चाहिए, इस कारण हस्तांतरित किया है. एचबीइस्टेट, सोनेगांव स्थित निवासी रामभाऊ बली मराठा सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष व जिजाऊ बैंक के संस्थापक संचालक थे. प्रबोधन, संगठन के माध्यम से उन्होंने समाज को जोडने का कार्य किया. वे कृषि विभाग में संचालक पद पर कार्यरत थे. कायम हसमुख रहने वाले कोई भी शिकायत न करने वाले रामभाऊ इस तरह उनका परिचय था. उनके पश्चात पत्नी रोहिनी बली व एक बेटा, एक बेटी आदि परिवार है. 85 वर्षीय अन्नासाहेब भोयर यह मराठा सेवा संघ की स्थापना से संघ के शिलेदार के रुप में कार्यरत थे. सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग में उपअभियंता के रुप में कार्य करने के बाद वे सेवानिवृत्त हुए. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रहते हुए और सेहत ठिक न रहते हुए भी उन्होंने 20 वर्ष पहले सिंदखेड राजा में जिजाऊ सृष्टि निर्माण में भरकस आर्थिक मदत दी थी. वे भी नागपुर में ही रहते थे.