अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

रामदास आठवले निकालेंगे बाबासाहब पर फिल्म

नागपुर/दि.25- देश के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बाबासाहब आंबेडकर का भीमराव से बाबासाहब बनने की जीवनी को रुपहले पर्दे पर लाने की घोषणा यहां धम्मचक्र प्रवर्तन दिन उपलक्ष्य कार्यक्रम में की. आठवले ने कहा कि बाबासाहब पर वेबसिरीज बनाने सीएम और डीसीएम को शीघ्र पत्र देंगे. इसके लिए कोई फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस समय बार्टी के विभाग प्रमुख डॉ. सत्येंद्र नाथ चव्हाण, समाज कल्याण प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहायक आयुक्त सुकेशनी तेलगोटे उपस्थित थी. आठवले ने कहा कि बाबासाहब को सहकार्य करने वाले दादाजी केलुसकर, सुरबा नाना टिपणीस, राजर्षी शाहू महाराज, बडोदा नरेश सयाजीराव गायकवाड का आंबेडकर से रिश्ता और उससे दिखाई पडने वाला सोशल इंजीनियरिंग यह उपक्रम दिखाया जाएगा. महत्वकांक्षी प्रकल्प में डॉ. आंबेडकर ने विश्व में जिन-जिन देशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की उन स्थानों का शोध और बोध होगा.

 

Related Articles

Back to top button