अमरावतीमुख्य समाचार

रमेश मावसकर की भेल में नियुक्ति

स्वतंत्र संचालक बने

अमरावती /दि.13– भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लि. भेल ने रमेश पटल्या मावसकर को स्वतंत्र संचालक नियुक्त करने की घोषणा की. उनकी नियुक्ति गत 8 जून से प्रभावी हो गई. अमरावती विवि के वाणिज्य स्नातक मावसकर ने रामटेक संस्कृत विद्यापीठ से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर उपाधी प्राप्त की है. मावसकर प्रबंधन और प्रशासन में खासित रखते हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने मावसकर को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया. उन्हें जन प्रशासन का 29 वर्षो से अधिक का अनुभव है. वे आपूर्ति विभाग और खाद्य गोदाम तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में विभिन्न विभागों में निरीक्षण से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. यवतमाल जिले की घाटंजी पंचायत समिति से लिपिक के रुप में कार्य आरंभ करने वाले रमेश मावसकर ने आपूर्ति विभाग में उपायुक्त रहते स्वैछिक अवकाश लिया था.

Back to top button