महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

22 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

परतवाडा के श्रीराम मंदिर सदर बाजार में भव्य कार्यक्रम

* अग्रसेन भवन में हुई सभा में महाप्रसाद का भी निर्णय
परतवाडा/दि.17-अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. स्थानीय स्तर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है. इसी श्रृंखला में परतवाडा के सदर बाजार स्थित राम मंदिर के प्रांगण में 22 जनवरी को महाप्रसाद का आयोजन भक्तों के लिए किया गया है. अनिल चिरंजीलाल अग्रवाल एवं अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति अचलपुर-परतवाडा की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया है. कार्यक्रम की सारी तैयारियां जोरों पर शुरु है. आयोजन को लेकर अग्रसेन भवन में सभा का आयोजन किया गया था. सभा में आयोजकों ने बताया कि, इस आयोजन को लेकर कई मान्यवरों, गणमान्य नागरिकों तथा भक्तों को निमंत्रण दिया गया है. नियोजन सभा में मामराज वर्मा, दिलीप घोटकर, बिजागरे, प्रकाश वैध, प्रवीण पाटिल, मिलन साबू, प्रवीण तोंडगांवकर, मुन्ना जोशी, सत्यनारायण बंसल, श्याम बाबू खंडेलवाल, गोविंद सिरोया, रवि खंडेलवाल, चेतन अग्रवाल, माणिक लुल्ला, नंदू पंडा, नीलेश गावंडे, राजू गुप्ता, प्रकाश बाविस्कर, नरेश जाफराबादी और अन्य की उपस्थिति रही.
* 25 हजार लेंगे लाभ
एक अंदाज के अनुसार राम मंदिर महाप्रसाद में 25 हजार से अधिक भाविक लाभ लेंगे. श्रीराम केटरिंग को महाप्रसाद का जिम्मा दिया गया है. उन्हें परतवाडा-अचलपुर में ऐसे आयोजनों का व्यापक अनुभव है. उन्होंने विशेष रूप से इंदौर से रसोइए बुलाए है, जो स्वादिष्ट पकवान महाप्रसाद हेतु तैयार करेंगे. परतवाडा में सोमवार को दिवाली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है. प्राण प्रतिष्ठा पश्चात महाप्रसाद आरंभ होगा.

Related Articles

Back to top button