अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दंपत्ति फिर अनुपस्थित

सुनवाई एक माह टली

मुंबई/दि.16– मुंबई सत्र न्यायालय में हनुमान चालीसा पाठ प्रकरण में नामजद सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा आज भी सुनवाई पर उपस्थित नहीं हुए. तथापि सुनवाई आगामी 16 अक्तूबर तक टाल दी गई है. उल्लेखनीय है कि राणा दंपत्ति ने ही कोर्ट में उक्त प्रकरण में दोषमुक्त करने की अपील कर रखी है. अदालत ने उन्हें हाजिर रहने कहा था. किन्तु वे पेश नहीं हुए. उनके लगातार अनुपस्थित रहने पर जज रानडे ने आपत्ति जताई थी. कह दिया था कि क्या मजाक समझते हैं क्या? बता दें कि मामला पिछले वर्ष अप्रैल का है, जब तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के बाहर हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा के बाद के घटनाक्रम से संबंधित है.

Back to top button