अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दंपत्ती ने किया अध्यक्ष सुबेदार का सत्कार

अमरावती/दि.7- एमआईडीसी नांदगांव पेठ असोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अफाक सुबेदार ने आज विधायक रवि राणा के निवास गंगा सावित्री में सदिच्छा भेट दी. इस अवसर पर उनका स्वागत विधायक रवि राणा एव सांसद नवनीत राणा ने पुष्प गुच्छ देकर किया.
मुलाकात के दौरान अफाक हुसैन व सांसद व विधायक के बीच नांदगांव पेठ स्थित पंच तारांकित एमआईडीसी की विविध समस्याओं पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्यतः पानी, बिजली एव टोल टैक्स से जुडी समस्याओं को सांसद एव विधायक के समक्ष रखा तथा उन्होंने भी उतनी ही गम्भीरता से लेते हुए उन्हें सुलझाने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही उद्योग मंत्री के साथ बैठक लेकर यह सभी समस्याएं सुलझाने हेतु अवश्य प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, उद्योजक साहेब हुसैन सुबेदार, ऋत्विक देशमुख आदि मौजुद थे.

Back to top button