अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पति ने हनुमान चालीसा ट्रस्ट को दी 10 एकड जमीन

रजिस्ट्रार ऑफिस में उपस्थित रहकर करवाई रजिस्ट्री

* छत्री तालाब मार्ग पर साकार होगी हनुमान गढी
* 111 फीट उंची हनुमान मूर्ति की जाएगी स्थापित
अमरावती /दि.21– जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्बारा स्थानीय छत्री तालाब मार्ग पर हनुमान गढी साकार करते हुए वहां पर 111 फीट उंची हनुमान मूर्ति स्थापित करने की घोषणा काफी पहले की गई थी. जिसके लिए हनुमान चालीसा ट्रस्ट की भी स्थापना की गई थी. वहीं अब राणा दम्पति ने गत रोज रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचते हुए छत्री तालाब मार्ग पर अपने पैसों से खरीदी गई 10 एकड जमीन हनुमान चालीसा ट्रस्ट के नाम पर समर्पित करते हुए जमीन की ट्रस्ट के नाम पर रजिस्ट्री करवाई.
उल्लेखनीय है कि, डेढ वर्ष पहले हनुमान चालीसा के पठन को लेकर राणा दम्पति देश भर में मीडिया की सुर्खियों में छाये हुए थे और उन्होंने उसी समय छत्री तालाब मार्ग पर हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी. जहां अयोध्या की तर्ज पर हनुमान गढी भी साकार करने का संकल्प लिया गया था. जिसके लिए राणा दम्पति द्बारा हनुमान चालीसा ट्रस्ट का गठन किया गया था और अब सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने अपने पैसों से छत्री तालाब मार्ग पर 10 एकड जमीन खरीदकर उसे हनुमान चालीसा ट्रस्ट के नाम समर्पित कर दिया. इस अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए राणा दम्पति ने कहा कि, हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कहने पर उन्हें उद्धव ठाकरे सरकार ने मुंबई की जेल में 14 दिन के लिए कैद करते हुए नारकीय यातनाए दी थी. जिसके कुछ ही दिनों बात उद्धव ठाकरे सरकार का पतन हो गया. यह हनुमानजी की लिला थी. ऐसे में सभी पर हनुमानजी की कृपा बनी हे इस हेतु उन्होंने नवरात्री के पावन पर्व पर अपने द्बारा की गई घोषणा के अनुरुप हनुमान चालीसा ट्रस्ट के नाम 10 एकड जमीन की रजिस्ट्री करवाई है.

Related Articles

Back to top button