श्रेय लूटने का प्रयास न करे राणा दंपत्ति
शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने पत्रवार्ता में चेताया
-
बोले : हरमन फिनोकेम को राणा ने नहीं, राज्य सरकार ने दी जमीन
-
आचारसंहिता के दौरान भुमिपूजन करने पर भी उठाया आक्षेप
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में कहा कि, जिले की सांसद नवनीत राणा ने विगत दो वर्ष के दौरान पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओें के साथ फोटो सेशन करने के अलावा अन्य कोई काम नहीं किया है. साथ ही महाराष्ट्र सरकार एवं राज्य के उद्योग मंत्रालय द्वारा किये गये काम का श्रेय लूटने का प्रयास सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति व विधायक रवि राणा द्वारा किया जा रहा है. जिसके तहत विगत दिनों नांदगांव पेठ एमआयडीसी में हरमन फिनोकेम लि. मेडिसीन फैक्ट्री को जमीन के आवंटन व भुमिपूजन की नौटंकी की गई.
इस पत्रकार परिषद में शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, किसी भी एमआयडीसी में राज्य सरकार के उद्योग संचालनालय की अनुमति के बिना कोई उद्योग शुरू नहीं होता है और राज्य सरकार के साथ हरमन फिनोकेम द्वारा किये गये करार के बाद ही उद्योगमंत्री सुभाष देसाई के आदेश से एमआयडीसी के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा नांदगांव पेठ एमआयडीसी में 200 एकड क्षेत्रफलवाला प्लॉट क्रमांक डी-9 हरमन फिनोकेम को आवंटित किया गया. जिसका पूरा श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को जाता है. लेकिन सांसद नवनीत राणा ने 31 दिसंबर को कुछ इस अंदाज में भुमि हस्तांतरण व भुमिपूजन का कार्यक्रम किया, मानो खुद उन्होंने इस उद्योग के लिए जमीन आवंटित व उपलब्ध करायी है, जबकि जमीन आवंटन व हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी तरह से सरकारी थी. वहीं सबसे बडा सवाल यह है कि, 30 दिसंबर को आवंटन का आदेश जारी होने के दूसरे ही दिन सांसद नवनीत राणा ने यहां भुमिपूजन भी करवा दिया. ऐसे में एक ही दिन के भीतर संबंधित कंपनी ने सभी एनओसी और प्लान को कैसे व कहां से सैक्शन करा लिया, यह पूछा जाना चाहिए. इसके अलावा इस समय समूचे जिले में ग्राम पंचायत चुनाव की आचारसंहिता लागू है. ऐसे में विकास कामों से संबंधित कोई भुमिपूजन या उद्घाटन का सरकारी कार्यक्रम आयोजीत ही नहीं हो सकता. इसके बावजूद ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहनेवाली इस एमआयडीसी मेें भुमिपूजन का कार्यक्रम आयोजीत कर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा आचारसंहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही इस भुमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहनेवाले सभी सरकारी अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए. ऐसी मांग भी पराग गुडधे द्वारा की गई.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता के जरिये शिवसेना की ओर से सांसद नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा गया कि, यदि उनकी वाकई पीएम मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ अच्छी जान-पहचान है, तो वे बीडीएल का मिसाईल कारखाना शुरू करके दिखाये. साथ ही विगत लंबे समय से बंद पडी अमरावती-जबलपुर व अमरावती-मुंबई ट्रेन को शुरू करके दिखाये. इसके अलावा सांसद नवनीत राणा चाहे, तो केंद्रीय उड्डयन मंत्री से चर्चा करते हुए बेलोरा विमानतल से नियमित हवाई सेवा भी शुरू करवा सकती है.
श्रमिक पत्रकार भवन में हुई इस पत्रकार परिषद में शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित पंजाबराव दाभाडे, नितीन हटवार, बाला सावरकर, वर्षा भोयर, रेखा खारोडे, राजश्री जटाले, डॉ. निर्मल, प्रशांत वानखडे, विजय ठाकुर, विकास शेलके, अक्षय लवटे, मयूर गुल्हाने, आदित्य ठाकरे, अभिषेक सांगोरे, अतूल सावरकर आदि उपस्थित थे.