राणा दम्पत्ति मुंबई में करेेंगे भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार
मुंबई के 22 भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में की राणा दम्पत्ति से भेट
-
चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक आने का दिया निमंत्रण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – अगले वर्ष बृहनमुंबई महानगर पालिका के आम चुनाव होनेवाले है. ऐसे में मुंबई मनपा के 22 मौजूदा भाजपा पार्षदों ने नई दिल्ली जाकर अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा से मुलाकात की और उन्हें मुंबई मनपा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु आने का निमंत्रण दिया. जिसे स्वीकार करते हुए राणा दम्पत्ति ने उन्हें मुंबई मनपा में शिवसेना को सत्ता से हटाकर भाजपा की सत्ता लाने हेतु हर संभव प्रयास व सहयोग करने का आश्वासन दिया.
राणा दम्पत्ति से मिलने हेतु पहुंचे मुंबई के भाजपा पार्षदों का कहना रहा कि, यदि सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा मुंबई मनपा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करते है, तो इससे उन्हें शिवसेना के खिलाफ लडने की ताकत मिलेगी और उनकी जीत का रास्ता आसान होगा. भाजपा पार्षदों का कहना रहा कि, विधायक रवि राणा द्वारा अंतिम घटक के लोगोें हेतु किये गये कार्य एवं शिवसेना के खिलाफ अपनायी गई निर्भिड व स्पष्ट भूमिका के चलते समूचे महाराष्ट्र में उनके समर्थक तैयार हुए है. साथ ही अपने धडाकेबाज कामों के चलते महज दो वर्ष के भीतर सांसद नवनीत राणा पूरे देश में लोकप्रिय हो गई है तथा उन्हें एशिया की 25 प्रभावशाली महिलाओें में शामिल किया गया है. जिसकी वजह से मुंबई में उच्च-मध्यम व सामान्य वर्ग की महिलाओं में उनका एक आदरयुक्त स्थान है. ऐसे में मुंबई मनपा के चुनाव में महिलाओं की प्रभावी आवाज के तौर पर सांसद नवनीत राणा का स्टार प्रचारक के तौर पर उतरना बेहद जरूरी है.
इस समय सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने मुंबई से मुलाकात हेतु आये भाजपा पार्षदों की बात सुनने के बाद कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में मुंबई मनपा में भाजपा की सत्ता लाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर मुंंबई मनपा के भाजपा पार्षद सुर्यकांत गवई (घाटकोपर वेस्ट), सविता कांबले (मुलुंड वेस्ट), साक्षी दलवी (भांडूप वेस्ट), रजनी केनी (मुलुंड ईस्ट), बिंदू त्रिवेदी (घाटकोपर ईस्ट), वैशाली पाटील (पवई), सारिका पवार (भांडूप ईस्ट) व जागृति पाटील (भांडूप) आदि उपस्थित थे.