अमरावतीमुख्य समाचार

ज्यादा दिन नहीं चलेगी राणा दम्पति के अभिनय की नौटंकी

युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख का पलटवार

* सांसद नवनीत राणा को बताया ‘अभिनयपिपासु’
अमरावती/दि.7 – अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनने की यात्रा करने वाली ‘अभिनयपिपासु’ सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा की नौटंकी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है और बहुत जल्द राणा दम्पति द्बारा अपने मन में बनाए गए हवाई किले ढह जाने वाले है, क्योंकि बहुत जल्द अमरावती शहर सहित जिले की जनता द्बारा राणा दम्पति को मूंहतोड जवाब दिया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन युवा सेना के पश्चिम विदर्भ सचिव सागर देशमुख द्बारा किया गया है.
गत रोज हनुमान जयंती और सांसद नवनीत राणा के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राणा दम्पति द्बारा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जमकर आलोचना की गई थी. जिस पर पलटवार करते हुए ठाकरे गुट वाली युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख ने कहा कि, सांसद नवनीत राणा ने अपने जन्मदिवस के निमित्त विभिन्न विकास कामों को लेकर लंबी-चौडी विज्ञापनबाजी की थी. जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं था, बल्कि यह साफ तौर पर इवेंटबाजी और गप्पबाजी थी. सागर देशमुख के मुताबिक राणा दम्पति ने महाविकास आघाडी के समर्थन लेते हुए बहुजन समाज के दम पर सांसद व विधायक पद हासिल किया था. लेकिन चुनाव जितते ही उनका दोगलापन सबसे सामने उजागर हो गया. अमरावती संसदीय क्षेत्र के लिए कोई भी विशेष काम नहीं करने वाली सांसद नवनीत राणा अब भाजपा की केंद्रीय सत्ता के साथ जा बैठी है. वहीं मंत्री पद मिलने की लालसा में राणा दम्पति द्बारा केंद्र व राज्य सरकार की जी-हुजूरी की जा रही है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले राणा दम्पति ने इतने आश्वासन दिए थे. उसमें से कितने आश्वासनों की पूर्ति हुई, इसे लेकर राणा दम्पति ने अमरावती की जनता को जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कोविड काल के दौरान पूरे महाराष्ट्र राज्य का अपने परिवार की तरह ध्यान रखने वाले उद्धव ठाकरे की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नवनीत राणा व रवि राणा कोे नहीं है और यदि इसके बावजूद भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अनर्गल बयान देने बंद नहीं किए, तो हम उन्हें मुंहतोड जवाब देंगे.

Related Articles

Back to top button