राणा परिवार कोरोना की चपेट में
-
विधायक राणा के माता-पिता सहित दोनों बच्चे कोरोना संक्रमित
-
परिवार में कुल ७ लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
-
संपर्क में आनेवाले सभी के लिए जा रहे थ्रोट स्वैब सैम्पल
-
माता-पिता को कराया गया नागपुर वो्नहार्ट में भरती
-
दोनोें बच्चों सहित अन्य सदस्य रखे गये होम आयसोलेशन में
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.३ -जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा का पुरा परिवार इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में है. बता दें कि, गत रोज विधायक रवि राणा के माता-पिता सौ. सावित्री देवी (७०) व गंगाधर राणा (७२) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिसके चलते दोनों को तुरंत ही एक विशेष एम्बुलन्स के जरिये नागपुर के वो्नहार्ट अस्पताल ले जाकर भरती कराया गया था. इसके साथ ही राणा परिवार के सभी सदस्यों तथा उनके स्टाफ सहित परिवार के संपर्क में आये लोगोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने शुरू किये गये. जिसमें विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की ६ वर्षीय पुत्री व ४ वर्षीय पुत्र को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा विधायक रवि राणा की बहन, दामाद, २ भांजे व १ भतीजे सहित १ सुरक्षा गार्ड की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इन सभी लोगोें को होम आयसोलेशन में रखते हुए उनका इलाज जारी किया गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय कोरोना का संक्रमण शहर सहित जिले के सभी इलाकों में जमकर पांव पसार रहा है और अब शहर के संभ्रांत इलाकों में रहनेवाले लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे है. बता दें कि, इससे पहले भी शहर में एक विधायक तथा राज्यमंत्री रह चुके पूर्व विधायक को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. वहीं अब जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के कई परिजन कोरोना संक्रमित पाये गये है.
* ‘गंगा-सावित्री‘ के चारों ओर बैरिकेटींग
गत रोज राणा परिवार में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाते ही स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा राणा परिवार के शंकर नगर रोड स्थित निवास स्थान ‘गंगा-सावित्री‘ को चारों ओर से बैरिकेटींग करते हुए सील कर दिया. साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाईज किया जा रहा है. इसके साथ ही मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने अपनी टीम के साथ राणा परिवार के निवासस्थान पर दौरा किया.
* सभी अपने स्वास्थ्य का खयाल रखे और निर्देशों का पालन
करे सोमवार को खुद विधायक रवि राणा द्वारा सोशल मीडिया पर अपने परिजनों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की जानकारी देते हुए एक वीडियो प्रसारित किया गया. जिसमें विधायक रवि राणा ने सभी से आवाहन किया कि, विगत कुछ दिनों के दौरान जितने भी लोग राणा परिवार के संपर्क में आये है, वे अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाये और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर जागरूक रहे. इसके अलावा हर कोई सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करे.