राणा की दादागिरी युवक कॉग्रेस नहीं चलने देगी
इर्विन चौक पर युकांईयों ने राणा दम्पत्ती के विरोध में लगाए नारे

अमरावती-दि.16- पिछले दिनों दहींहंडी कार्यक्रम के दौरान तिवसा की विधायक व पूर्व पालकमंत्री तथा दर्यापुर के विधायक के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी करने वाले विधायक रवी राणा के विरोध में आज शनिवार की दोपहर युवक कॉग्रेस व्दारा युकां जिलाध्यक्ष पंकज मोरे व शहर अध्यक्ष निलेश गुहे के नेतृत्व में इर्विन चौक स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में जमकर नारे बाजी की गयी. इस समय युवक कॉग्रेस के पदाधिकारियों ने नारे लगाते हुए रवि राणा की दादागिरी नही चलने देने की बात कही.
निषेध आंदोलन व्दारा युवक कॉग्रेस पदाधिकारियों ने शनिवार को बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में किए जा रहे आंदोलन के दौरान बताया कि विधायक रवी राणा व्दारा अंजनगांव में हुए दहीहंडी कार्यक्रम के दौरान तिवसा की विधायक तथा पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर तथा दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखेडे के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी की थी. इस समय युकां ने आरोप लगाते हुए कहा कि रवी राणा अपने आर्थिक ताकत की वजह से व सत्ताधारियों की मदद से जिले में कही भी दादागिरी कर रहे है, जो कि युवक कॉग्रेस होने नहीं देगी. युंका ने इस समय जिले की राजनिती को खराब न करने की सलाह राणा दंपत्ती को दी है. आंदोलन के दौरान सांसद व विधायक राणा दंपत्ती के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.इस समय पंकज मोरे, निलेश गुहे, समीर जवंजाल, नितेश वानखडे, रितेश पांडव,वैभव देशमुख, सागर देशमुख, मयुर मेश्राम, अ. वसीम, मो. जुनैद, सचिन धुर्वे, तेजस नितनवरे, मंगेश सावले, अनिकेत गवई, मनोज लहुपंचाग, बुध्दभुषण गवई, शहेजाद अली,रोहित काले, ऋषि शेगोंकार, वृषभ वानरे, कुणाल माहुले, आकाश मेश्राम आदि उपस्थित थे.
ली 2024 में सबक सिखाने की शपथ
आंदोलन के दौरान युवक कॉग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने एड. यशोमती ठाकुर पर चुनाव के दौरान कडक नोट लेने के आरोप लगाने वाले राणा दंपत्ती को आगामी 2024 लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने व उनकी जगह बताने के लिए सामुहिक तौर पर शपथ ली.
बाक्स फोटो पंकज मोरे
बलवंत वानखेडे के नाम से खिसक रही जमीन
आंदोलन दौरान युवक कॉगे्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज मोरे कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखेडे का नाम उम्मीदवार के रुप में सामने आने से राणा दंपत्ती के पैरो तले जमीन खिसक रही है. जिसके कारण वे कॉग्रेस के विधायकों पर कुछ भी आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे आरोप लगाने वाले नेताओं को जनता 2024 में जरुर उनकी जगह दिखा कर सबक सिखाएगी.