मुख्य समाचारविदर्भ

राणे ने जारी किए फोटो

सेना उबाठा के पदाधिकारियों के बम कांड के आरोपियों से संंबंध

नागपुर/दि. 15- भाजपा विधायक नीतेश राणे ने आज विधानसभा में फोटो दिखाकर सवाल उठाया कि 1993 के बम कांड के आरोपियों के साथ सुधाकर बडगुजर क्या कर रहे थे. उन्होंने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से जांच की मांग की. फडणवीस ने बडगुजर की जांच के लिए विशेष दल गठित करने की घोषणा कर दी.
* उबाठा सेना के महानगर प्रमुख
सुधाकर बडगुजर उबाठा सेना के महानगर प्रमुख है. नीतेश राणे ने उन पर देश द्रोहियों के साथ शराब पार्टियां कर रहे थे. मंत्री दादा भूसे और भाजपा के आशीष शेलार ने भी जोरदार समर्थन कर कार्रवाई की मांग की. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने विषय को बडा गंभीर करार देकर एसआईटी की घोषणा कर दी. देश के दुश्मन दाउद के करीबी सहयोगी सलीम कुत्ता के साथ पार्टी करना गंभीर है. दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. गठित दल निर्धारित समय में रिपोर्ट देगा. इस बीच बताया गया कि सुधाकर बडगुजर सेना प्रवक्ता संजय राउत का नजदीकी है. राउत को दिक्कत में लाने बडगुजर की जांच की घोषणा की गई है. बडगुजर पर पहले सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. नाशिक कोर्ट ने उसे डेढ साल की सजा सुनाई थी.

Back to top button