कोविड व स्वच्छता विषय पर रंगोली स्पर्धा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अभियान पूर्व जोन नंबर ३ में चलाया गया
अमरावती/दि.५ – शहर के पूर्व जोन नंबर ३ दस्तुरनगर हमालपुरा के प्रभाग नंबर १० में आनेवाले कलोती नगर फुलबाग स्कूल में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान पार्षद संध्या टिकले व सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले व उपअभियंता भास्कर तिरपुडे की मौजूदगी में कोविड-१९ व स्वच्छ सर्वेक्षण विषय पर रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस समय सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले ने स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१ को लेकर जानकारी देकर स्वच्छता को लेकर जनजागृति की. इस दौरान स्पर्धकों व परिसर के नागरिकों को आह्वान किया गया कि अपने घर में दो डस्टबीन रखकर उसमें गीला व सूखा कचना अलग-अलग जमा करें और वह कचना बाहर ना फेंकते हुए घंटागाडी में डालकर कचरा अलग-अलग डाला जाए. प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बंद किया जाए, परिसर को साफ सुथरा रखा जाए. इसके बाद स्पर्धा में शामिल स्पर्धकों को पार्षद संध्या टिकले, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले के हाथों प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तू पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त स्पर्धकों को दिया गया. इसके अलावा अन्य स्पर्धकों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हाडोले, स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज तट्टे, बीटप्यून के अलावा सुपरवायजर मौजूद थे.