बुलढाणामुख्य समाचार

रापनि बस पलटी, 4 गंभीर, 9 घायल

बुलढाणा के मर्दडी घाट में हुआ हादसा

बुलढाणा /दि.6- यहां से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित मर्दडी घाट के मोड पर मलकापुर आगार की रापनि बस पलटी खाकर खाई में गिर गई. परंतु सौभाग्य से यह बस पेड पर अटक गई. जिससे संभावित अनर्थ टल गया. बस में सवार सभी 13 यात्री घायल हुए है. जिने में से 4 यात्रियों को काफी गंभीर चोटे आयी है. यह हादसा आज तडके 6.30 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक मलकापुर आगार की एसटी बस क्रमांक एमएच-40/वाय-5481 आज सुबह मलकापुर से छत्रपतिसंभाजी नगर जाने हेतु रवाना हुई. जो बुलढाणा शहर से करीब 20 किमी आगे मर्दडी घाट के घुमावदार रास्तें पर अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी और पलट गई. इस समय यह बस सागौन के पेडों पर अटक गई. जिसकी वजह से संभावित नुकसान टल गया. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस हादसे के 5 मिनट पहले ही रापनि के जांच पथक ने इस बस की जुधा गांव के निकट जांच पडताल की थी और दोनों वाहन एक साथ ही मर्दडी घाट की ओर रवाना हुए थे तथा जांच पथक के वाहन के देखते-देखते ही यह हादसा घटित हुआ. जिसके बाद जांच पथक वाले वाहन मेें सवार कमचारियों और मौके से गुजर रहे लोगों ने बस के अगले हिस्से में लगे कांच को फोडकर सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला. जिन्हें इलाज हेतु बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button