अमरावतीमुख्य समाचार

नौकरी लगाकर देने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

लोणी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.१५- नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में पीड़ित युवती के साथ नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले घोडेगांव निवासी मनोहर बगले के साथ ३२ वर्षीय युवती की करीब छह महीने से जान पहचान है. इसी जान पहचान का फायद उठाते हुए मनोहर बगले ने युवती को नौकरी पर लगाकर देने का झासा दिया. इसके बाद परिचय कराकर देने के लिए १४ दिसंबर की शाम ७ बजे के करीब युवती को अपनी दुपहिया पर बिठाकर माहुली चोर के पास गणोरकर के खेत पास व पुरानी दूध डेअरी के पास ले जाकर नौकरी लगाकर देने के लिए ओर पैसों की डिमांड की. पैसे नहीं देने पर युवती के साथ जबरन दुराचार किया और किसी को बतलाने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित युवती की शिकायत पर लोणी पुलिस ने धारा ३७६, ५०६ के तहत मनोहर बगले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button