शहर में ९ स्थानों पर हो रही रैपीड एंटीजन टेस्ट
संक्रमितों की त्वरित पहचान व जल्द निदान के लिए सुविधा का हुआ विस्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान हो सके और उनका तुरंत ही इलाज शुरू किया जा सके, इस बात के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अमरावती में रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटरों की संख्या बढायी गयी है और इस समय शहर में कुल ९ स्थानों पर रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा रही है. जिसकी वजह से थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने के बाद मात्र २० मिनट के भीतर ही संबंधित मरीज के कोरोना पॉजीटिव या निगेटिव रहने की जानकारी प्राप्त हो जाती है और कोरोना पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों पर तुरंत उपचार शुरू करना संभव हो रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, इससे पहले केवल इर्विन अस्पताल तथा पीडीएमसी में ही थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने की व्यवस्था उपलब्ध थी और सभी सैम्पलों को आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कोविड टेस्ट लैब में भेजा जाता था. जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने में दो से तीन दिन का समय लग जाया करता था. इस बात के मद्देनजर कोरोना संक्रमितों की जल्द से जल्द पहचान करने और उनका इलाज शुरू करने हेतु रैपीड एंटीजन टेस्ट शुरू की गई. जिसके लिए इर्विन अस्पताल, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल तथा पीडीएमसी सहित मनपा के अख्त्यिारवाले दशहरा मैदान आयसोलेशन दवाखाने और विलास नगर स्थित मनपा शाला में रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर खोले गये. साथ ही अब डॉ. संगई, डॉ. पोटोडे, डॉ. प्रफुल कडू के अस्पतालों सहित झेनिथ हॉस्पिटल में भी निजी रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में अब अमरावती में ९ स्थानों पर थ्रोट स्वैब सैम्पल लेकर रैपीड एंटीजन टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. जिसके चलते शहर में एक साथ अधिक से अधिक लोगों की कोरोना संबंधित जांच हो रही है और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही उनका इलाज शुरू करना संभव हो रहा है.
* कहां-कहां उपलब्ध है रैपीड एंटीजन टेस्ट सुविधा
- इर्विन अस्पताल
- सुपर स्पेशालीटी अस्पताल
- पीडीएमसी – मनपा आयसोलेशन दवाखाना
- विलास नगर मनपा शाला
- डॉ. संगई पैथालॉजी लैब
- डॉ. पोटोडे हॉस्पिटल
- डॉ. प्रफुल कडू (गुरूकृपा हॉस्पिटल)
- झेनिथ हॉस्पिटल