अमरावतीमुख्य समाचार

जोन क्रमांक 5 में 231 नागरिकों की रेैपिड एन्टीजन जांच

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मनपा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – जिलाधिकारी तथा मनपा आयुक्त व उपायुक्त के आदेशानुसार व वैद्यकीय अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जोन क्रमांक 5 के मार्गदर्शन में आज सुबह 8.30 बजे से बेवजह घुम रहे 231 नागरिकों की रैपिड एन्टीजन जांच की गई. स्थानीय बोहरा गली, सराफा, भातकुली नाका मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा यह कार्रवाई की गई. इस अभियान में नोडल अधिकारी पी.एम.वानखडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे ने सहभाग लिया.

 

rtpcr-amravati-mandal

  • जोन क्रमांक 5 में भी 102 नागरिकों की जांच

दक्षिण जोन क्रमांक 4 में भी बेवजह घुमने वाले नागरिकों की कोरोना जांच की गई. साईनगर चौक यहां मोबाइल वैन व्दारा 102 नागरिकों की आरटीपीसीआर जांच की गई. इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, इमरान खान, अक्षय दातेराव, कर लिपिक परिहार, राजेश चावरे, अजय चावरे, निकम, यादव, बीटप्यून नरेंद्र डुलगज का समावेश था.

Related Articles

Back to top button