-
शेगांव हेतु रोजाना दो बसे छूटेंगी, चिखलदरा के लिए सप्ताह में दो विशेष फेरियां
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती विभाग द्वारा पैकेज टूर सेवा शुरू की जा रही है. जिसके तहत अमरावती-चिखलदरा दर्शन तथा अमरावती-शेगांव दर्शन इन दो मार्गों पर विशेष बससेवा उपलब्ध करायी गयी है. इस हेतु चिखलदरा दर्शन के लिए विठाई बस व शेगांव दर्शन के लिए शिवशाही बस का प्रयोग किया जायेगा, ताकि सभी प्रवासियोें की यात्रा सुखदायक एवं आरामदायक हो. इन दोनों रूट पर अग्रीम आरक्षण की सुविधा 1 जनवरी से उपलब्ध करायी जा रहीं है. इस आशय की जानकारी राज्य परिवहन निगम के विभाग नियंत्रक कार्यालय द्वारा दी गई है.
यहां जारी विज्ञप्ती में बताया गया है कि, अमरावती-चिखलदरा दर्शन हेतु प्रत्येक शनिवार व रविवार को सुबह 7 बजे अमरावती बस स्थानक से विठाई बस रवाना होगी. जो उसी दिन शाम 4.15 बजे चिखलदरा से रवाना होकर शाम 6.30 बजे अमरावती बस स्थानक वापिस पहुचेगी. इस यात्रा में शामिल होनेवाले यात्रियों को चिखलदरा के भीमकुंड पॉइंट, गाविलगड पॉइंट, देवी पॉइंट, मोजरी पॉइंट, बगीचा एवं पंचबोल पॉइंट की सैर करायी जायेगी. अमरावती-चिखलदरा दर्शन हेतु शुरू की जानेवाली इस बस का किराया प्रति व्यक्ति 265 रूपये तय किया गया है. वहीं अमरावती-शेगांव दर्शन हेतु अमरावती बस स्थानक से रोजाना सुबह 7 बजे व 8 बजे शिवशाही बस रवाना होगी. जो शेगांव से क्रमश: 3.30 बजे व 4.30 बजे रवाना होगी. शेगांव पहुंचने के बाद सभी भाविक श्रध्दालु शेगांव स्थित मंदिर संस्थान में दर्शन हेतु जायेंगे और उन्हें अपना भोजन व अन्य काम निपटाकर अपनी बस के नियत समय पर शेगांव बस स्थानक में वापसी की यात्रा हेतु उपस्थित होना होगा. शेगांव दर्शन यात्रा हेतु प्रति व्यक्ति 600 रूपये का यात्रा शुल्क तय किया गया है. सर्वाधिक उल्लेखनीय बात यह है कि, अमरावती से चिखलदरा एवं शेगांव हेतु छूटनेवाली पैकेज टूर बस रास्ते में किसी भी बस स्टॉप या बस स्थानक पर नहीं रूकेगी.