अमरावती में दिखा ग्रे फ्लॉवर नामक दुर्लभ विदेशी पक्षी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – शहर से सटे तालाब परिसर पर विगत 1 दिसंबर को राखी चिखल्या यानी ग्रे फ्लॉवर नामक दुर्लभ प्रजातिवाला विदेशी पक्षी देखा गया है. शहर के पक्षी निरीक्षकों व वन्यजीव छायाचित्रकारों ने अपने नियमित पक्षी निरीक्षण के दौरान मंगलवार की सुबह अकेले ही आये इस विदेशी मेहमान पक्षी के छायाचित्र लेते हुए उसकी जानकारी दर्ज की है.
प्लुवायलीस स्क्वाटारोला यह शास्त्रीय नाम रहनेवाले ग्रे फ्लॉवर पक्षी शीतकाल के दौरान स्थलांतरण करते हुए भारत के पूर्वी व पश्चिमी समुद्र किनारे पर उतरते है. साथ ही अप्रैल से जुलाई के दौरान पक्षियों की यह दुर्लभ प्रजाति आर्टीक खंड, अलास्का के उत्तरी समुद्री तट कैनडा व रशिया जैसे देशों में रहते है. साथ ही इन पक्षियों को लंबी दूरी का स्थलांतरण करने हेतु जाना जाता है. पक्षी निरीक्षकोें के मुताबिक अमूमन ये पक्षी समूह में ही रहते है. किंतु संभवत: अमरावती के तालाब परिसर पर दिखाई दिया एकमात्र पक्षी शायद अपने समूह से बिछड गया है और भटककर अमरावती के जलस्त्रोतवाले स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में ग्रे फ्लॉवर पक्षी की आमद को अमरावती के लिहाज से दुर्लभ माना जाता है.
इस पक्षी निरीक्षण में वन्यजीव छायाचित्रकार प्रशांत निकम, संकेत राजूरकर, शशांक नगराले व कौशिक तट्टे ने हिस्सा लिया.