राऊत की दिक्कत बढेगी

मुंबई/२५ मार्च- काँग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद शिवसेना उबाठा
नेता संजय राऊत की मुश्किलात बढ सकती है. राऊत के विरूध्द विधानसभा द्वारा अधिकार हनन प्रकरण राज्यसभा की ओर भेजा जा रहा है. जिससे राऊत पर कौनसी कार्रवाई होती है, इसपर नजरे लगी है. राऊत का भविष्य राज्यसभा के अभिप्राय पर आधारित है. माना जा रहा है कि राऊत की मुश्किल बढने वाली है.