तिवसा उपज मंडी के सभापति बने रविंद्र राऊत

उपसभापति के रुप में जयकांत माहोरे का सर्वसम्मति से चयन

तिवसा/दि.19-जिले के तिवसा उपज मंडी के सभापति और सभापति पद के चुनाव आज निर्विरोध हुए. सभापति के रुप में रविंद्र राऊत और उपसभापति पद पर जयकांत माहोरे का सर्वसम्मति से चयन किया गया.
तिवसा कृषि उपज मंडी में एड. यशोमती ठाकूर के नेतृत्व वाले कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल का वर्चस्व तिवसा उपज मंडी के चुनाव 28 अप्रैल को संपन्न हुए थे और उसी दिन नतीजे भी घोषित हुए थे. 18 संचालकों वाली इस मंडी पर कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत था. इस कारण सभापति और उपसभापति पद के चुनाव निर्विरोध होने की संभावना जताई गई थी. स्थानीय उपज मंडी के सभागृह में बुलाई गई सभा के दौरान सुबह 11.30 बजे से चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई. चुनाव निर्णय अधिकारी गजानन डावरे की देखरेख में यह चुनाव निर्विरोध हुए. सभापति के लिए रविंद्र राऊत तथा उपसभापति पद के लिए जयकांत माहोरे का ही नामांकन दाखिल होने से उनके नामों की घोषणा की गई. इस समय मंडी के नवनिर्वाचित संचालक के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभापति और उपसभापति के नियुक्ति की घोषणा होते ही उपस्थितों ने उनका पुष्पहार अर्पित कर अभिनंदन किया. पश्चात बाहर जल्लोष किया गया.

Back to top button