* दस दिनों 20 प्रतिशत बढे दाम
नागपुर/दि.14–केंद्र सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए चांवल की कीमतें काबू में रखने निर्यात पर पाबंदी लगा सकती है, ऐसी जानकारी स्थानीय बाजार सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, धान उत्पादक राज्यों में इस बार अभी तक अपेक्षित मात्रा में बारिश नहीं होने से चांवल के दाम लगातार बढ रहे हैं. गत 10 दिनों में ही चांवल के रेट में 15 से 20 प्रतिशत उछाल आया है.
* उत्पादन घटने की आशंका
अलनिनो के कारण आयतको में संग्रह कर रखा है. जिससे भाव बढ रहे हैं. दूसरी तरफ चांवल का उत्पादन भी घटने की संभावना बताई जा रही. इसलिए गत महीनेभर से चांवल के रेट बढ रहे हैं.
* क्या होगा प्रतिबंध से
भारत में दुनिया के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत चांवल की पैदावार होती है. यहां से 80 प्रतिशत चांवल दुनियाभर में निर्यात किया जाता है. यदि भारत में निर्यात पर पाबंदी लगती है तो चांवल के भाव स्थिर रह सकते हैं. किंतु विश्वस्तर पर इसका नकारात्मक परिणाम हो सकता है. विश्व में 300 करोड से अधिक लोग आहार में सर्वाधिक पसंद करते हैं.