रेमण्ड कंपनी में दो घंटे रहा काम बंद
मनसे कामगार सेना ने मुख्य प्रवेश द्वार पर किया ठिय्या आंदोलन
-
कंपनी पर लगाया मजदूर हितों की अनदेखी का आरोप
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – गत रोज महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी रेमण्ड कंपनी प्रबंधन के साथ मजदूरों के आर्थिक मसलों को हेतु चर्चा करने आये थे. इस समय कंपनी प्रबंधन द्वारा चर्चा के लिए समय देने में टालमटोल की गई. जिससे संतप्त होकर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने दो घंटे तक काम बंद आंदोलन करते हुए कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर ठिय्या आंदोलन किया. साथ ही कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिसके बाद दबाव में आकर रेमण्ड कंपनी प्रबंधन ने नरम भूमिका अपनायी और मनसे कामगार सेना पदाधिकारियों के साथ चर्चा की तैयारी भी दर्शायी और चर्चा के दौरान कहा गया कि, कर्मचारियों की मांगों की जानकारी कंपनी के मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय को भेजी जायेगी और जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.
इस समय मनसे कामगार सेना सचिव केतन नाईक ने चेतावनी दी कि, यदि कंपनी द्वारा कामगारों व मजदूरों के मसलों पर टालमटोल करने का प्रयास हुआ, तो मनसे कामगार सेना द्वारा तीव्र संघर्ष छेडा जायेगा. इस अवसर पर कामगार सेना के उपाध्यक्ष राजेश उज्जैनकर, सचिव निलेश पाटील, मनसे के जिलाध्यक्ष पप्पू पाटील, महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बान्ते, कामगार सेना उप सचिव प्रफुल्ल तायडे, सदस्य विक्की थेटे व वेदांत तालन, मनविसे शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष अक्षय पनवेलकर, गणेश खंडारे, अक्षय परवडी, सचिन बावनेर, शहर सचिव नितेश शर्मा, निखिल बिजवे, उपाध्यक्ष राजेश धोटे, अभिजीत वाकोडे सहित मनसे व मनकासे के पदाधिकारी, सदस्य एवं रेमण्ड कंपनी के सभी मजदूर उपस्थित थे.