जलापूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर रायुकां का वीरूगिरी आंदोलन
टंकी पर चढ़े कार्यकर्ता
अमरावती/दि.७ – जिले के अंजनगांवसुर्जी तहसील के भंडाराज सहित परिसर के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्याएं बरकरार रहती है. इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए मजीप्रा के अधिकारियों को निवेदन देकर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के सागर हुरबडे सहित कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह ११ बजे प्राधिकरण के पानी की टंकी पर चढकर शोले आंदोलन किया. इस बारे में विधायक बलवंत वानखडे को जानकारी मिलते ही उन्होंने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जलापूर्ति अधिकारी से उन्होंने संपर्क किया. जिसके बाद शाखा अभियंता शेंडे ने सप्ताहभर में आठ दिनों के बजाए तीन दिनों आड़ जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया. इस आंदोलन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सागर हुरबडे सहित सत्यपाल धुमाले ,निलेश चोपडे ,मयूर गिते, पप्पू ढोक, विजय मुकुर्णे वृषभ धुमालेे सभापति प्रियंका दालू, प्रशांत ठाकरे, प्रमोद पाटील दालू, संजय चोपडे, सागर साबले, नंदकिशोर रेखाते, बबलू पाटील कालमेघ, सुधाकर पा. खारोडे, नाना पा. गीते, सुभाष खडसे, साधना कोकाटे, स्मिता घोगरे, मीना कोल्हे, वैभव खारोडे, विठ्ठल ढोले, अनिल आलोकार, कैलास गिते, बबलु पा. निचल, सुभाष गिते, सुनिल राक्षेसकर , उमेश मंगले , महेश ढोक ,राजेश ढोक आदि शामिल हुए.