देश दुनियामुख्य समाचार

आरबीआई की महाराष्ट्र की एक बड़ी सहकारी बैंक पर कड़ी कार्रवाई

6 जिलों में विस्तारित संबंधित बैंक पर नियमों का उल्लंघन करने और त्रुटी रहने का आरो

नई दिल्ली./दि.15- आरबीआई ने देश के 9 सहकारी बैंकों पर दंडात्मक कार्रवाई की है. सभी बैंकों का नियमन रिजर्व बैंक की तरफ से किया जाता है. इसके लिए नियम बनाये रहते हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर यह दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. अनेक बार बैंक के लाइसेंस भी रद्द किये गये हैं. आज की इस कार्रवाई में राज्य की एक सहकारी बैंक भी है. इन सभी बैंकों पर आरबीआई ने कुल 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने, त्रुटी रहने से यह कार्रवाई की गई है. इन बैंकों ने उनके ग्राहकों के साथ किये किसी भी व्यवहार अथवा करार की वैधता पर प्रश्नचिन्ह निर्माण करना, यह इस कार्रवाई के पीछे का उद्देश्य नहीं है. रिजर्व बैंक ने बेरहामपुर को-ऑप अर्बन बैंक लि. (ओडीशा) पर 3.10 लाख, उस्मानाबाद जनता सहकारी बैंक महाराष्ट्र को 2.5 लाख और संतरामपुर अर्बन को 2 लाख रुपए जुर्माना ठोका. को-ऑप बैंक लि. महिसानगर (गुजरात) को 1 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट (म.प्र.), जमशेदपुर अर्बन को-ऑप. बैंक लि., जमशेदपुर (झारखंड) और रेणुका नागरी सहकारी बैंक मर्या. अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) आदि बैंकों को प्रत्येकी 1 लाख रुपए जुर्माना ठोंका गया है. उस्मानाबाद जनता सहकारी बैंक यह महाराष्ट्र राज्य के पांच जिलों में और कर्नाटक में कार्यरत है. कृष्णा मर्कटाइल को-ऑप बैंक लि. मध्यप्रदेश और केंद्रेपाडा अर्बन को-ऑप बैंक लि. ओडिशा को 50 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है. नवानगर को-ऑप बैंक लि. गुजरात को 25 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया है.

Related Articles

Back to top button