देश दुनियामुख्य समाचार

आरसी,पीयूसी वाहनों की वैलेडीटी अवधि ३१ दिसंबर तक बढ़ायी

वाहनधारकों को मिली राहत

नई दिल्ली/दि.२४- कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते बीते ६ से ७ माह से अनेक उद्योग व्यवहार बंद है. इसीलिए केंद्र सरकार ने कोरोना काल में मोटर वाहन संबंधित फिटनेस, रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (Registration certificate) आरसी (RC), पीयूसी (PUC) जैसे वाहनों की वैलेडीटी को ३१ दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. जिससे अवधि समाप्त हो चुके वाहनों के दस्तावेजों का नवीनीकरण करने के लिए वाहनधारकों को समयावधि मिलेगा.
यहां बता दें कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से मोटर वाहन से संबंधित किसी भी दस्तावेजों की अवधि समाप्त होने की कगार पर रहने पर भी अब वाहनधारकों को चिंता करना नहीं पड़ेगी. ३१ दिसंबर तक नवीनीकरण किया जा सकता है. यहीं नहीं तो सरकार ने एक्सपाय हो चुके ड्रायविंग लाईसेंस (driving license) की वैलेडीटी भी ३१ दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले केंद्र सरकार ने यह अवधि ३० जून तक बढ़ाकर दी थीं. लेकिन कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं हाने के बाद ३० सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. अब इस अवधि में तीसरी बार सरकार ने बढ़ोत्तरी कर ३१ दिसंबर तक कर दिया है.

Related Articles

Back to top button