सुपर कोविड में हुआ ग्रामगीता का वाचन
कोविड संक्रमितों को नई प्रेरणा व उत्साह देने हेतु अभिनव संकल्पना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – स्थानीय सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल के सरकारी कोविड अस्पताल में भरती मरीजों को नई प्रेरणा देने के साथ ही जीवन के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा रचित ग्रामगीता वाचन का कार्यक्रम आयोजीत किया गया.
बता दें कि, ग्रामगीता प्रवक्ता केशवराव काकडे विगत 28 मार्च को कोविड संक्रमण की चपेट में आने के चलते सुपर कोविड अस्पताल में इलाज हेतु भरती हुए. ऐसे में अपने आसपास भरती अन्य मरीजों को प्रोत्साहित करने हेतु एवं उन तक राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के प्रेरणादायी विचार पहुंचाने हेतु उन्होंने अस्पताल में ग्रामगीता वाचन करने का उपक्रम शुरू करने का मानस अस्पताल प्रबंधन के समक्ष व्यक्त किया. जिसका अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया और 2 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, सुपर कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण व डॉ. रूपेश खडसे, डॉ. निलेश पाटील व डॉ. तरवडेकर तथा श्रीकांत फुटाणे की उपस्थिति में ग्रामगीता वाचन का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. इस समय कोविड अस्पताल में भरती सभी मरीजों को ग्रामगीता वितरित करते हुए विश्वकल्याण की प्रार्थना की गई.
इस आयोजन के सफलतार्थ प्रियंका गजभिये, उषा आखरे, स्नेहा गावंडे, तेजश्री रोडे, वंदना तायवाडे, दर्शनसिंह टांक, अनुराग वानखडे, भारती वानखडे, स्नेहल गवई, अनिता गजभे, पूजा परिहार, मुक्ता वानखडे आदि ने महत प्रयास किये. कार्यक्रम में संचालन स्नेहा गावंडे और आभार प्रदर्शन प्रियंका गजभिये द्वारा किया गया.