अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत परतवाडा में हुआ रिकॉर्डतोड रक्तदान

एक ही रक्तदान शिविर में 197 यूनिट रक्त संकलित

* समाज के सभी वर्ग के रक्तदाताओं ने लगाई हाजिरी
* 33 मुस्लिम समाजबंधुओं ने भी किया रक्तदान
* सुनील खानझोडे के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
* विधायक तायडे व काले सहित कई गणमान्यों की रही उपस्थिति
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 28 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत गुरुवार 27 फरवरी को परतवाडा में सुनील खानझोडे के जन्मदिवस अवसर पर होटल मयूरी इन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जो अब तक इस अभियान के तहत सबसे जबरदस्त व रिकॉर्डतोड रक्तदान शिविर साबित हुआ. इस रक्तदान शिविर के जरिए एक ही दिन के दौरान रिकॉर्ड 197 यूनिट रक्त संकलित हुआ. खास बात यह रही कि, इस रक्तदान शिविर में समाज के सभी वर्गों से वास्ता रखनेवाले रक्तदाता स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित हुए. जिनमें 33 मुस्लिम समाजबंधुओं का भी समावेश था और मुस्लिम समाजबंधुओं ने भी बडे उत्साह के साथ रक्तदान करते हुए इस अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लिया.
परतवाडा के होटल मयूरी इन में आयोजित इस रक्तदान शिविर को शुभकामनाएं देने हेतु अचलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे, मेलघाट क्षेत्र के विधायक केवलराम काले, युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा व सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन यादव, ख्यातनाम शल्य चिकित्सक डॉ. प्रभु जवंजाल, डॉ. कमल अग्रवाल, पवन जडिये, अक्षय पाठक, सुनील चौधरी, प्रफुल कुर्‍हेकर, ललित ठाकुर, मनोज भुजाडे, उमेश बदोडे, अभय माथने, विशाल काकड, विनय चतुर तथा सांसद प्रतिनिधी के तौर पर वैदेही उपासनी, शुभम मांडले एवं अन्य कई गणमान्यों की उपस्थिति रही. इस रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक सहित परतवाडा की बरमा ब्लड बैंक तथा मेलघाट की ब्लड बैंक के रक्त संक्रमण अधिकारियों व स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला.
इस रक्तदान शिविर के तहत रक्तदान करनेवालो में सचिन पराते, गजानन चापके, नितिन भुयार, सुनील खानझोडे, सचिन खानझोडे, आकाश पांडे, निखिल विखार, गोवर्धन निमजे, कुलदीप दहीकर, भूषण तायडे, विकास कारले, दर्शन कारले, हरिओम मागले, विनोद कालिया, सुमीत इंगले, तुलसी चौधरी, आशीष मोड, सुनील पोटे, गजानन मेहरे, वीरेंद्र उदापुरकर, श्याम जवंजाल, नीलेश बांगर, विश्वनाथ मोंड, विक्की शिंगणे, मनीष रहाटे, नवीन प्रजापति, शेख वसीम शेख रहीम, मेनेश मल्ल, सौरभ हिवराले, अर्णव कोरडे, अक्षय पाठक, चेतन पुरोहित, कुमार गोडवने, अमित राऊत, रोहित टहलानी, विजय बारवे, विशाल निखार, रितेश मायन, रुपाली काशीकर, विवेक काशीकर, उमेश प्रांजले, ऋषभ बावनखडे, ऋषिकेश सालकुटे, रोहन टुडिर, प्रफुल सावरकर, वसंत शेंडे, सैयद फारुख, मिलिंद फिस्के, आसीफ अब्दुल रशीद, सागर वाठ, तुषार दुलंबे, मिथुन तायडे, अब्दुल रहेमान, सागर धर्माले, प्रज्वल पखाले, सागर चुने, शेख मन्नान, मनीष जवंजाल, प्रवीण वाठ, सोहम मेश्राम, अब्दुल वाशिद, कार्तिक तिखिले, राजेश भिडे, लखन भिडे, अजय घुसे, अजीज खान, अजय बोरेकर, अरुण घोटकर, सचिन भेंडे, अभिजित गाडबैल, श्याम मंडेकर, इमरान पाईपवाला, रितिक अकोलकर, शुभम वानखडे, अभिजित दवे, अंकुश पोटे, शेख अन्वर चांद, प्रफुल वाठ, शुभम धनोरकर, प्रमोद बनकर, शेख नासीर, रुबध धाकतोड, श्याम वाठ, राम रहाटे, गफ्फार शेख, श्रीकांत महेंद्रे, सागर बंड, सचिन जिचकार, वीरेंद्र मालवीय, दत्तात्रय हुड, अर्पित कालमेघ, अथर्व फुटानिक, निखिल धामणकर, विजय मिश्रा, सुरेंद्र राऊतकर, रोशन पांडे, प्रवीण बालापुरे, वल्लभ घोटकर, जुगल गाढेराव, गणेश धुर्वे, विकास मालधुरे, तुषार भोंडले, राहुल गौरव, जय ठाकरे, अभिजित बोरेकर, नंदकिशोर धानोरकर, वृषाल राठोड, यश मुने, राजू रौंदलकर, अनिल बोरेकर, अक्षय वाठ, राजेश चांदुरकर, ऋषिकेश राऊत, वरप्रसाद चिंतापल्ले, अंजली खानझोडे, ऐश्वर्या खानझोडे, सुचिता धानोरकर, अनिता खानझोडे, ओम चांदुरकर, विठ्ठल हुशंगाबादे, सचिन अंभोरे, आदित्य तिवलकर, सुनील मासोदकर, सूरजसिंह ठाकुर, गणेश खडेकर, श्याम रुद्रकर, मंगेश मुंडालकर, प्रदीप नेटकर, सचिन पाटिल, पंकज गुप्ता, सौरभ शेलुकार, अमोल वैद्य, दीपक पंडोले, विजय धानोरकर, जयनारायण रामावत, कौस्तुभ मुंडे, चंद्रशेखर खानझोडे, आकाश पारवे, श्याम मासोदकर, संध्या देवलकर, सुशील गणोरकर, मनीषा महल्ले, पल्लवी गोहाड, निखिल उंबरकर, श्याम शेलोकार, सर्वेश खानझोडे, कुलदिप असोलकर व आदित्य चतुर आदि ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया. इसके चलते इस रक्तदान शिविर के जरिए रिकॉर्ड 197 यूनिट रक्त संकलित हुआ.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button