मुख्य समाचारयवतमाल

10 माह में 31 करोड की वसूली

97 करोड की घोटाले की रकम निदेशकों की जेब में

* दाते बैंक का 474 करोड का बकाया
यवतमाल/ दि. 28– बाबाजी दाते महिला बैंक के खातेधारको से कर्ज वसूली प्रकरण में प्रशासक ने 31 करोड की उगाही कर ली है. अभी भी 474 करोड की रकम बकाया है. 162 सभासदों से वसूली किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि संचालक मंडल ने सहकारिता विभाग के निर्णय को मंत्रालय स्तर पर चुनौती दी है. संचालक मंडल को 97 करोड की वसूली हेतु नोटिस जारी की गई थी. सहकारी विभाग ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है. बैंक विशेषज्ञ विश्वास उटगी की हाईकोट में दायर याचिका के बाद पिछले वर्ष 21 नवंबर को रिजर्व बैंक ने दाते महिला का लाइसेंस रद्द कर दिया था. बैंक का प्रकरण न्या. गौतम पटेल और न्या. नीता गोखले की खंडपीठ के सामने चल रहा है. मंत्रालय के निर्णय पर निगाहे टिकी हैं.अभी भी बैंक के 851 सभासदों पर 490 करोड की राशि बकाया हैं.

Related Articles

Back to top button