नागपुर/दि.११ – राज्य में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ी घोषणा की है. पुलिस विभाग में १२ हजार ५३८ जगहों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलायी जाएगी. पहले चरण में ५३०० सीटों के लिए भर्ती होगी. जबकि शेष सीटें दूसरे चरण में भरी जाएगी.
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि १२ हजार ५३८ सीटें भरने के बाद जरूरत पडने पर पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. कुछ दिनों पहले राज्य सरकार की ओर से एसईबीसी के आरक्षण के बगैर राज्य पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन इस निर्णय को मराठा संगठन की ओर से तीव्र विरोध जताया गया. जिससे पुलिस भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिर गई थीं. गृहमंत्री अनिल देशमुख की आज के घोषणा के बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी होना तय है. अब मराठा संगठन इस ओर कौनसी भूमिका लेती है. यह देखना योग्य है.