अमरावतीमुख्य समाचार

रेड्डी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पुलिस की ओर से पीसीआर बढाने की मांग नहीं की

  •  आज अमरावती के अस्थायी जेल में लाया जाएगा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – मेलघाट के हरिसाल की वनपरिक्षेत्र की अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के मामले में दो दिन पुलिस की हिरासत में रहे निलंबित वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी को आज धारणी के दीवानी न्यायालय में न्यायाधिश एम.एस.गाडे के समक्ष पेश किया गया. जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने श्रीनिवास रेड्डी को 14 दिन की न्यायीक हिरासत सुनाई है. उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले धारणी पुलिस ने श्रीनिवास रेड्डी को नागपुर से गिरफ्तार कर जब धारणी लाया था तब पुलिस ने उसके पीसीआर की मांग की थी. न्यायालय ने रेड्डी का 2 दिन का पीसीआर दिया था. किंतु आज पुलिस की ओर से कोर्ट में रेड्डी का पीसीआर बढाने की मांग ही नहीं की गई. जिससे न्यायालय ने रेड्डी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत सुनाई है. रेड्डी को न्यायिक हिरासत सुनाने के बाद आज शाम तक उसे स्थानीय जिला मध्यवर्ती जेल के पास भिवापुरकर अंध विद्यालय में बनाए गए अस्थायी जेल में रखा जाएगा. न्यायालय में सरकार की ओर से भारत भगत तथा श्रीनिवास रेड्डी की ओर से एड.दिपक वाधवानी व एड.मनीष जेसवानी ने दलीलें दी.

  • सोमवार को दाखिल होगी जमानत अर्जी

उल्लेखनीय है कि निलंबित प्रादेशिक वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी इससे पहले अचलपुर कोर्ट में रद्द हो चुकी है. किंतु अब गिरफ्तारी के बाद जब न्यायालय ने रेड्डी को न्यायिक हिरासत सुनाई तो उसे फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने का अधिकार है, इस कारण सोमवार 3 मई को श्रीनिवास रेड्डी की जमानत के लिए अचलपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी, ऐसा रेड्डी के वकील एड.दिपक वाधवानी ने ‘दै.अमरावती मंडल’ को बताया.

Related Articles

Back to top button